5 Issues You Can Use As Face Wash, Besan, Milk, Tomato, Honey And Curd – फेस वॉश नहीं है तो रसोई की इन 5 चीजों से भी धो सकते हैं चेहरा, चांदी जैसी दिखने लगती है चमक 

217

Home made Face Wash: चेहरा साफ कर देती हैं ये चीजें. 

Pores and skin Care: चेहरे को क्लेंज करने के लिए आमतौर पर फेस वॉश का इस्तेमाल ही किया जाता है. लेकिन, कई बार फेस वॉश खत्म हो जाता है या ऐसे भी बहुत से लोग हैं जो फेस वॉश (Face Wash) नहीं खरीदते हैं और आज भी आम साबुन से ही चेहरा साफ करते हैं. ऐसे में चेहरा धोने के लिए घर की कुछ चीजों का इस्तेमाल फेस वॉश की तरह किया जा सकता है. ये चीजें चेहरे को बेहतर तरह से क्लेंज कर सकती हैं. इनसे डेड स्किन सेल्स हटती हैं, त्वचा से गंदगी हटती है और छोटी-मोटी अशुद्धियां भी निकल जाती हैं. जानिए कौन-कौनसी हैं ये चीजें. 

यह भी पढ़ें

स्किन केयर में मुल्तानी मिट्टी को शामिल करने के हैं कई तरीके, बस इन four चीजों को मिलाकर लगा लें चेहरे पर

फेस वॉश की तरह इस्तेमाल करने वाली चीजें | Issues To Use As Face Wash 

दूध 

कच्चे दूध को अक्सर ही क्लेंजर की तरह इस्तेमाल किया जाता है. यह एक असरदार घरेलू नुस्खा भी है. दूध से चेहरा धोने के लिए इसे जस का तस चेहरे पर पानी की तरह ना मारें बल्कि इसे कटोरी में निकालकर रूई से चेहरे पर मलें. 2 से three मिनट तक चेहरे पर कच्चा दूध (Uncooked Milk) मलने पर आपको मैल और डेड स्किन सेल्स निकलती हुई नजर आएंगी. इसके बाद पानी से चेहरा साफ करें. स्किन निखर जाएगी. 

बढ़ाने हैं बाल तो इन 5 चीजों को खाना कर दीजिए शुरू, मिलेगा भरपूर विटामिन ई, जड़ें हो जाएंगी मजबूत 

शहद 

चेहरे को साफ करने के लिए शहद (Honey) का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. शहद स्किन को चमक प्रदान करता है. चेहरे को पानी से हल्का गीला करें. इसके बाद एक चम्मच शहद को चेहरे पर लगाएं, हल्के हाथ से मलें और फिर चेहरा पानी से धो लें. स्किन पर ताजगी नजर आएगी. 

दही 

दूध की ही तरह दही भी स्किन को क्लेंज करता है. दही को चेहरे पर नमी के लिए लगाया जा सकता है. यह चेहरे को हल्का एक्सफोलिएट भी करता है इसीलिए रोजाना दही का इस्तेमाल ना करें बल्कि हफ्ते में एक से दो बार ही चेहरे को दही से साफ करें. 

खीरा 

पेट को ही नहीं बल्कि त्वचा को भी ताजगी देता है खीरा. खीरे के रस (Cucumber Juice) से भी चेहरे को धोया जा सकता है. यह समझना जरूरी है कि चेहरा धोने का मतलब उसपर झाग बनाना ही नहीं है बल्कि चेहरे की गंदगी दूर करना ही चेहरा धोने का मकसद होता है. ऐसे में खीरे का रस कारगर साबित होता है. 

बेसन 

चेहरे पर बेसन को आमतौर पर फेस पैक की तरह लगाया जाता है. लेकिन, एक जमाना वो भी था जब बेसन को नहाने और चेहरा धोने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. बेसन में हल्दी मिलाएं और पानी के साथ पेस्ट बनाएं. इसे चेहरे पर मलें और फिर चेहरा धो लें. त्वचा की चमक देखते ही बनती है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Supply hyperlink