PM Narendra Modi First US State Go to Yoga Day America President Joe Biden Assembly Full Schedule Newest Replace – PM मोदी वॉशिंगटन पहुंचे, जो बाइडेन के साथ करेंगे डिनर; फिर US संसद में देंगे भाषण

484
न्यूयॉर्क:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 साल में छठी बार अमेरिका के दौरे पर हैं. पीएम मोदी का यह दौरा खास है, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी महिला जिल बाइडेन के बुलावे पर पीएम मोदी पहली बार अमेरिका की राजकीय यात्रा पर गए हैं. पीएम मोदी 21 जून से 24 जून की सुबह तक अमेरिका में रहेंगे.

मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क से वॉशिंगटन पहुंच चुके हैं. यहां से उनकी स्टेट विजिट शुरू हो गई है. वॉशिंगटन डीसी के ज्वाइंट बेस एंड्रयूज पर गार्ड ऑफ ऑनर देकर पीएम मोदी का स्वागत किया गया. इस दौरान भारत और अमेरिका के राष्ट्रगान की धुन भी बजाई गई. एयरपोर्ट के बाहर हजारों की तादाद में भारतीय समुदाय के लोग भी जमा थे. उन्होंने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए.

  2. पीएम मोदी अब वॉशिंगटन में टॉप कंपनियों के सीईओ से मिलेंगे. इसमें माइक्रोन के सीईओ संजय मेहरोत्रा, जीई एच लॉरेंस कल्प जूनियर के सीईओ और एप्लाइड मैटेरियल्स के सीईओ गैरी डिकर्सन शामिल हैं. 

  3. इसके बाद पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की मुलाकात होगी. फिर पीएम मोदी बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन के साथ इंटिमेट डिनर यानी फैमिली डिनर करेंगे. डिनर भारतीय समयानुसार सुबह four बजे होगा.

  4. 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर UN के नॉर्थ लॉन के गार्डन में खास कार्यक्रम हुआ. इसका नेतृत्व पीएम मोदी ने किया. यहां पीएम की मौजूदगी में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना.

  5.  योग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने योग का मतलब समझाया. पीएम ने कहा- ‘योग का मतलब यूनाइट है. यह पेटेंट, कॉपीराइट और रॉयल्टी से मुक्त है. इसे हर कोई कर सकता है.’

  6. गुरुवार को पीएम मोदी व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनके परिवार द्वारा आयोजित रात्रिभोज (स्टेट डिनर) में शामिल होंगे. उन्हें व्हाइट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया जाएगा. इसके तहत 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. बाद में पीएम मोदी ओवल ऑफिस में जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.

  7. गुरुवार शाम को पीएम मोदी अमेरिकी संसद कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे. यूएस कांग्रेस की संयुक्त बैठक में यह पीएम का दूसरा संबोधन होगा. इससे पहले उन्होंने 2016 में संबोधित किया था.

  8. पीएम मोदी ने बुधवार सुबह न्यूयॉर्क में टेस्ला सीईओ एलन मस्क से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया- ‘एलन मस्क आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा. हमने ऊर्जा से लेकर आध्यात्मिकता तक के मुद्दों पर बहुआयामी बातचीत की.’  

  9. पीएम मोदी का मेगा शो उनकी यात्रा के अंतिम दिन यानी 23 जून को होगा. जब पीएम मोदी वॉशिंगटन डीसी में रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग और इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर में देश भर के डायस्पोरा नेताओं की आमंत्रण सभा को संबोधित करेंगे.

  10. मोदी का कार्यक्रम 23 जून को शाम 7 बजे से रात 9 बजे (स्थानीय समयानुसार) दो घंटे का होगा. 23 जून को पीएम मोदी अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस की तरफ से आयोजित लंच में शामिल होंगे. 24 जून को पीएम मोदी मिस्र के काहिरा के लिए रवाना होंगे.

Supply hyperlink