ASI Workforce Reached Varanasi, Survey Of Gyanvapi Campus Will Begin Immediately – वाराणसी पहुंची ASI की टीम, आज शुरू होगा ज्ञानवापी परिसर का सर्वेक्षण

219

एएसआई ज्ञानवापी परिसर का सर्वेक्षण करके जिला कोर्ट में four अगस्त को रिपोर्ट दाखिल करेगा.

वाराणसी:

ज्ञानवापी परिसर के पुरातात्विक सर्वे के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम रविवार को वाराणसी पहुंच गई. हिंदू पक्ष के अधिवक्ता मदन मोहन यादव ने यहां बताया कि एएसआई की टीम सोमवार को ज्ञानवापी परिसर में वजूखाने को छोड़ कर पूरे परिसर का सर्वेक्षण शुरू करेगी.

यह भी पढ़ें

उन्होंने बताया कि एएसआई की टीम सोमवार को सुबह सात बजे से ज्ञानवापी परिसर में सर्वेक्षण शुरू करेगी. इसमें सभी वादियों के एक-एक अधिवक्ता शामिल रहेंगे.

गौरतलब है कि वाराणसी के जिला न्यायाधीश ए. के. विश्वेश की अदालत ने 21 जुलाई को हिंदू पक्ष की मांग को स्वीकार करते हुए ज्ञानवापी मस्जिद के वैज्ञानिक सर्वेक्षण की अनुमति दी है.

Featured Video Of The Day

हम लोग: सदियों से क्यों जारी है शर्मनाक सिलसिला?

Supply hyperlink