four Well being Advantages Of Consuming Orange Santara Kab Khana Chaiye Winters Me Orange Khane Ke Sahi Time Kya Hai Sardiyon Me Santara Kab Khana Chaiye

51

संतरा खाने का सही समय आपको जरूर पता होना चाहिए.

Santara kab khana Chaiye: सर्दियों के मौसम में कई तरह की सब्जियां और फल मिलते हैं जो खाने में स्वादिष्ट और सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होते हैं. आज हम बात करेंगे संतरे की. जो सर्दियों में खूब मिलते हैं और यह अपने स्वास्थय लाभों (orange advantages for well being)के लिए भी जाना जाता है. सिर्फ इस फल को नहीं बल्कि संतरे के जूस का सेवन भी किया जाता है. हालांकि ये सेहत के लिए फायदेमंद होता है, लेकिन सर्दियों के मौसम में इस फल का सेवन कब किया जाना चाहिए इस बारे में बहुत कम लोगों को पता होता है. गलत समय में इसका सेवन गैस और कब्ज की समस्या का कारण बन सकता है. इसलिए अगर आप इस फल के सेवन से फायदा पाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में जानें ऑरेंज खाने (proper time to eat orange) का सही समय क्या है. 

यह भी पढ़ें

ये भी पढ़ें: रोज सुबह उठकर इनमें से कर लें कोई एक काम, बाज जैसी तेज होंगी आखें, उतर जाएगा सालों से लगा चश्मा

ठंड में संतरा कब खाना चाहिए ( Proper Time To Eat Orange in Winters)

Latest and Breaking News on NDTV

Photograph Credit score: iStock

  1. संतरा खट्टा होता है इसलिए इसका सेवन रात के समय नहीं करना चाहिए. आप दोपहर के समय या सुबह इस फल का सेवन कर सकते हैं. लेकिन एक बात का ध्यान रखें को आप खाली पेट इसका सेवन व करें, इसकी वजह से एसिड रिफलैक्स कर सकता है.
  2. संतरे में विटामिन सी पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है जो स्किन के लिए भी बेहद हेल्दी होता है  (orange in skincare). यह स्किन के कोलेजन को बूस्ट करने के साथ स्किन को टाइट बनाने में मदद करता है. सर्दियों में इसका सेवन पेट के लिए भी फायदेमंद हो सकता है.
  3. संतरे में फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इसलिए इसका सेवन पेट को लंबे समय तक भरा रखने में मदद कर सकता है. 
  4. आंखों के लिए भी इस फल का सेवन बेहद फायदेमंद हो सकता है. जिन लोगों की आई साइट वीक है उन्हें इसको जरूर खाना चाहिए. 

Chemical Hair Straightener & Most cancers Danger (in Hindi) | क्या बाल स्ट्रेट कराने से कैंसर होता है?

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Supply hyperlink