Parliament Monsoon Session Reside Updates Delhi Companies Invoice To Be Launched In Rajya Sabha Right this moment – दिल्ली सेवा बिल पर राज्यसभा में चर्चा जारी, अभिषेक मनु सिंघवी ने बताया- असंवैधानिक

296

राज्यसभा में दिल्ली सेवा बिल 

कुल संख्या: 238

बहुमत का आंकड़ा: 115

एनडीए – 103

बीजेडी – 9

वाईएसआर कांग्रेस – 9

कुल – 121

I.N.D.I.A. – 101

बीआरएस – 7

कुल – 108

अन्य – 9 

Reside Updates :

– दिल्ली सेवा बिल पर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने इस बिल पर चर्चा के दौरान कहा कि यह बिल एक सिविल सर्विसेज अथॉरिटी बनाता है और अधिकारियों की ट्रांसफर और पोस्टिंग में उसे व्यापक शक्तियां देता है. उन्‍होंने कहा कि कौन, किसी और कि सरकार में वित्त सचिव बनेगा, पीडब्‍ल्‍यचूडी सेक्रेटरी बनेगा, यह LG तय करेंगे.

– सिंघवी ने कहा कि इस अथॉरिटी में three व्यक्ति हैं – मुख्यमंत्री, चीफ सेक्रेटरी और प्रिंसिपल सेक्रेटरी. मुख्यमंत्री को अध्यक्ष बनाया गया है. ये अजीब सा अध्यक्ष है, एक चेयरमैन है बिना चेयर का. मैंने आज तक अपने सीमित अनुभव में नहीं देखा की एक इलेक्टेड चीफ एग्जीक्यूटिव दो सचिवों के नीचे आएगा. 

– अभिषेक मनु सिंघवी ने दिल्ली सेवा बिल का समर्थन कर रहे गैर-एनडीए पार्टियों को लेकर कहा कि ये उनके लिए सोचने की बात है जो इस बिल का समर्थन कर रहे हैं या जिन्‍होंने इसके समर्थन की घोषणा की है. उन्‍होंने कहा कि आज जो सरकार के साथ हैं आपके साथ भी जल्द ही ऐसा ही हो सकता है. आपका भी नंबर आ सकता है. 

– सिंघवी ने कहा कि यह बिल असंवैधानिक है, अलोकतांत्रिक है. यह संघवाद के सभी सिद्धांतों का उल्लंघन करता है.

– चर्चा के बाद आज बिल पर मतदान होगा.

– राज्यसभा में दिल्ली सेवा बिल पर चर्चा शुरू हो चुकी है. कांग्रेस ने इस बिल को संविधान के खिलाफ बताया.

– लोकसभा में कांग्रेस दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने एनडीटीवी से कहा कि पार्टी की तरफ से राहुल गांधी से गुजारिश की गई है कि वह अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में भाग ले. यह राहुल गांधी पर निर्भर करता है कि वह इस पर क्या फैसला करते हैं. हमारी तरफ से यह मांग रहेगी कि राहुल गांधी अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में भाग ले.

लोकसभा सदस्यता बहाल होने पर संसद भवन पहुंच कांग्रेस नेता राहुल गांधी. गांधी प्रतिमा को किया प्रणाम.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार पहले दिन से मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार है लेकिन विपक्ष चर्चा  से भाग रहा है, यह शर्मनाक है. आप राजस्थान पर चर्चा को स्वीकार करें.

– लोकसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए किया गया स्थगित

राज्यसभा की कार्यवाही को भी 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

– बीजेपी के सांसदों ने राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध पर सदन में चर्चा की मांग की.

– मणिपुर के मुद्दे पर आज फिर से सदन में हंगामा देखने को मिला. नतीजतन 12 बजे तक के लिए लोकसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया.

– आप नेता सुशील गुप्ता ने बिल को असंवैधानिक बताते हुए कहा कि ये दिल्ली के लोगों की पावर को कम करने वाला बिल है.

आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का ने कहा कि उनकी पार्टी और पूरा INDIA गठजोड़ आज इस दिल्ली सेवा बिल को हराने के सिलसिले में अपना विरोध दर्ज कराने के लिए हर संभव प्रयास करेगा.

– आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा कि आज हमारा नहीं संविधान का इम्तिहान है, आज अगर आंकड़े हमारे पक्ष में नहीं हैं तो हम नहीं हारेंगे, संविधान की रवायतें हार जाएंगी. आंकड़े अहम होते हैं लेकिन संविधान से ज्यादा नहीं है. आंकड़े तो किसान बिल के समय भी थे लेकिन आप हार गए, आपको माफी मांग कर वापस लेने पड़े कानून… यह ताकत होती है संवैधानिक मूल्य की. आप बुलडोज करके बिल पास करवा सकते हैं लेकिन लोग उसको आत्मसात कर लें यह जरूरी नहीं.

– बीजू जनता दल (बीजद) तथा युवजन श्रमिक रायतु कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) ने विधेयक पर सरकार को अपना समर्थन देने का वादा किया है.

– विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (इंडिया) के 26 दल विधेयक को पारित करने के सरकार के कदम को विफल करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे, भले ही संख्या बल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के पक्ष में है.

– यह विधेयक दिल्ली सरकार में वरिष्ठ अधिकारियों के तबादलों और पदस्थापना के संबंध में जारी अध्यादेश का स्थान लेगा.

– राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक 2023 बृहस्पतिवार को लोकसभा से पारित हो गया था.

Featured Video Of The Day

Delhi Ordinance Invoice: BJP MP बोले – ‘जिन्होंने लोकसभा में भी समर्थन नहीं दिया, वो राज्यसभा में देंगे’

Supply hyperlink