Determine The Goal For Subsequent 5 Years, Says PM Narendra Modi At Panchayati Raj Perform – पांच साल के लिए लक्ष्य तय करें : पंचायती राज कार्यक्रम में बोले PM नरेंद्र मोदी

181

पंचायती राज्य परिषद कार्यक्रम में पीएम ने कहा कि हम संगठन में विश्वास करते हैं.(फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

पीएम नरेंद्र मोदी  (Narendra Modi) ने आज क्षेत्रीय पंचायती राज्य परिषद (Kshetriya Panchayati Raj Parishad) कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने कहा कि हमें हर जिले के स्तर को ऊपर ले जाना है. इसके लिए 5 साल के लिए लक्ष्य तय करें. उन्होंने कहा कि एक साल में three विषय तय करें. सभी विभाग से मिलकर काम करें. जो भी करें,जन आंदोलन बना कर करें. 

30 हजार से ज्यादा नए जिला पंचायत भवन बना चुके हैं: पीएम

यह भी पढ़ें

पीएम का कहना है कि साल भर में हमें 4-5 अवसर ऐसे निकालने चाहिए, जिसमें सरकार के नेतृत्व में, पंचायत के नेतृत्व में पूरे जिले का जन सामान्य उससे जुड़ जाए. इस कार्यक्रम में पीएम ने कहा, “पहले 70 हजार करोड़ रुपये का अनुदान मिलता था, आज वह three लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है. हम 30 हजार से ज्यादा नए जिला पंचायत भवन बना चुके हैं.

हम संगठन में विश्वास करते हैं: पीएम

इसके आगे पीएम ने ये भी कहा कि हम संगठन में विश्वास करते हैं, हम संस्कारों में विश्वास करते हैं, हम समर्पण में विश्वास करते हैं और हम सामूहिकता के संस्कारों के साथ सामूहिक जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ें और जो जिम्मेदारी मिले उसके लिए निरंतर अपनी योग्यता और अपना कौशल बढ़ाते जाएं.

 पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए 13 हजार करोड़ का प्रारंभिक बजट

आपको बता दें कि 15 अगस्त को लाल किले पीएम ने पीएम विश्वकर्मा योजना’ शुरू करने की घोषणा की थी. इसका जिक्र करते हुए पीएम ने रहा कि 13 हजार करोड़ रुपये का एक प्रारंभिक बजट बनाया और पीएम विश्वकर्मा योजना को मंजूरी दी. 17 सितंबर को एक बड़ा समारोह करके इस योजना को आगे बढ़ाने वाले हैं. इससे 30 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा.

Supply hyperlink