Diwali 2023 Site visitors Congestion Seen On Gurgaon Delhi Expressway Forward Of Deepawali – VIDEO: दिवाली पर घर जाने के लिए दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर लगा लंबा जाम, घंटों रेंगती रही गाड़ियां

116

खास बातें

  • दिवाली-छठ पर उत्तर रेलवे चला रही फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें
  • धनतेरस पर दिल्ली के कई इलाकों में लगा जाम
  • दिल्ली के सदर बाजार बुरा हाल, जाम में फंसे लोग

नई दिल्ली:

5 दिनों का दीपावली उत्सव (Deepawali 2023) 10 नवंबर से शुरू हो गया है. धनतेरस (Dhanteras 2023) से शुरू हुआ दीपावली उत्सव भाई दूज के बाद खत्म होगा. दीपावली के बाद छठ भी है. उत्तर भारत के लोगों के लिए बहुत बड़ा त्योहार है. दिल्ली और एनसीआर में काम के सिलसिले में रहने वाले लोग दीपावली और छठ पूजा (Chhat Puja) पर घर जाने के लिए निकले है. ऐसे में शुक्रवार शाम को दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे (Delhi-Gurugram Specific manner) पर लंबा जाम लग गया. एक्सप्रेसवे पर घंटों गाड़ियां रेंगती रही. वहीं, धनतेरस पर खरीदारी करने निकले लोग भी ट्रैफिक जाम (Site visitors Jam) में फंसे दिखे. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को दूसरे वैकल्पिक रास्तों से गुजरने की सलाह दी है. 

यह भी पढ़ें

Supply hyperlink