Emir Of Kuwait Passes Away, One Day State Mourning Introduced In India On Sunday – कुवैत के अमीर का निधन, रविवार को भारत में एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा

391
नई दिल्‍ली :

कुवैत के अमीर (Emir of Kuwait) शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबा (Sheikh Nawaf Al-Ahmad Al-Jaber Al-Sabah) के निधन के बाद सरकार ने रविवार को एक दिन के राजकीय शोक (State Mourning) की घोषणा की है. अमीर का शनिवार को 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को भेजे एक संदेश में कहा कि 17 दिसंबर को राजकीय शोक के दौरान पूरे भारत में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और कोई आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होगा. 

यह भी पढ़ें

इसमें कहा गया है, ‘‘कुवैत के अमीर महामहिम शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबा का 16 दिसंबर, 2023 को निधन हो गया. दिवंगत व्यक्ति के सम्मान में, भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि 17 दिसंबर को एक दिन का राजकीय शोक रहेगा.”

इसमें कहा गया है, ‘‘शोक के दिन, पूरे भारत में उन सभी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा, जहां राष्ट्रीय ध्वज नियमित रूप से फहराया जाता है और उस दिन कोई आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होगा.”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुवैत के शासक अमीर शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निधन पर दुख व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. हम शाही परिवार और कुवैत के लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.”

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने भी उनके निधन पर शोक जताया और उन्हें एक ऐसा प्रशासक बताया जो भारत एवं केरल के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाये रखने में रूचि लेते थे. 

ये भी पढ़ें :

* राजस्थान के CM पद की शपथ लेने से पहले भजनलाल शर्मा ने माता-पिता के पैर धोकर लिया आशीर्वाद

* भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री के तौर पर ली शपथ, पीएम मोदी भी रहे मौजूद

* भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की गारंटी ही ‘मोदी की गारंटी’ है : योगी आदित्यनाथ

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Supply hyperlink