Veteran Industrialist Ratan Tata Conferred With Maharashtra Governments First Udyog Ratna Award – दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा को महाराष्ट्र सरकार के पहले ‘उद्योग रत्न’ पुरस्कार से नवाजा गया

189

उद्योगपति रतन टाटा को उनके निवास पर सम्मानित किया गया.

मुंबई:

दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा को शनिवार को महाराष्ट्र सरकार की ओर से स्थापित ‘उद्योग रत्न’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया. रतन टाटा पहली शख्सियत हैं जिन्हें इस पुरस्कार से नवाजा गया है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने ‘टाटा संस’ के 85 वर्षीय मानद चेयरमैन को यह पुरस्कार दक्षिण मुंबई के कोलाबा स्थित उनके आवास पर प्रदान किया.

यह भी पढ़ें

पुरस्कार में महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) की ओर से एक शॉल, एक प्रशस्ति पत्र और एक स्मृति चिन्ह शामिल था.

बाद में पत्रकारों से बात करते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा कि टाटा को ‘उद्योग रत्न’ के रूप में सम्मानित करने से पुरस्कार की प्रतिष्ठा बढ़ी है. उन्होंने कहा, ‘‘सभी क्षेत्रों में टाटा समूह का गहन योगदान है. टाटा का मतलब ‘भरोसा’ है.”

टाटा समूह छह महाद्वीपों के 100 से अधिक देशों में कारोबार करता है.

Supply hyperlink