How To Acquire Weight And Muscle Quick For Skinny Guys | Vajan Badhane Ke Liye Kya Khaye – बहुत पतले हो कुछ खाते क्यों नहीं, क्या आपको भी सुनने पड़ते हैं ये तानें, तो आज से ये खाना कर दें शुरू, हो जाएंगे हट्टे कट्टे

157

How To Acquire Weight : इस तरह से मिलेगा दुबलेपन से छुटकारा.

खास बातें

  • लोगों में दुबलापन एक बड़ी समस्या के रूप के उभर रही है.
  • गलत लाइफस्टाइल से शरीर कमजोर और दुबला होने लगता है.
  • घरेलू उपाय इस समस्या को दूर करने में मददगार हो सकते हैं.

How To Acquire Weight: आजकल बदलती लाइफस्टाइल में एक ओर जहां लोग बढ़ते वजन (weight achieve) से परेशान है तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने दुबलेपन (leanness) को लेकर चिंता में रहते हैं. ये एक ऐसी समस्या है जो लोगों के अंदर आत्मविश्वास को कम करने का काम करता है. खाना खाने के बाद भी कई बार खाना शरीर में नहीं लगता. ऐसे में अक्सर लोग परेशान होकर बैठ जाते हैं. अब आपको हताश होने की जरूरत नहीं है बल्कि कुछ घरेलू नुस्खों (dwelling treatments to realize weight) को आजमाना है जो आपके वजन को बढ़ाने में कारगार साबित होंगे. इसके इस्तेमाल से आपको 1 हफ्ते में अपने शरीर मे बदलाव देखने को मिलेगा.

क्या आप जानते हैं रोजाना सेब खाने पर सेहत को मिलते हैं कौनसे फायदे, वजन कम होने तक में दिखता है असर

दुबलापन हटाने के ये हैं उपाय | Options to Take away Thinness

केला

यह भी पढ़ें

अगर आप दुबलेपन से परेशान हैं और अपने वजन को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको अपने डाईट में केला को शामिल करना चाहिए. केले में भरपूर मात्रा में कैलोरी पाया जाता है जो आपके वजन को तेजी से बढ़ाने में मदद करेगा.

Latest and Breaking News on NDTV

ड्राई फ्रूट्स 

ड्राई फ्रूट्स में हेल्दी फैट, प्रोटीन और कैलोरी पाए जाते हैं, जो हमारे वजन को बढ़ाने का काम करते हैं. अगर आप नियमित रूप से ड्राई फ्रूट का सेवन करें तो हफ्ते भर में आपको दुबलेपन से छुटकारा मिल सकता है. इसके लिए आप बादाम, किशमिश और काजू खा सकते हैं.

दूध 

दूध में प्रोटीन पाया जाता है, ये ना केवल हमारे शरीर को स्वस्थ रखने का काम करता है बल्कि कमजोर और दुबले शरीर को हेल्थी और स्वस्थ बनाने में भी असरदार होता है.

पीनट बटर

यकीन मानिए पीनट बटर के इस्तेमाल के बाद आपको कुछ और खाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अगर आप पीनट बटर खाते हैं तो 7 से eight दिनों के अंदर आपको हैरत में डालने वाले रिजल्ट देखने को मिलेंगे.

Latest and Breaking News on NDTV

घी

घी के बारे में तो आपने भी जरूर सुना होगा. वजन बढ़ाने के घी का मुकाबला कोई नहीं कर सकता. आयुर्वेद ने सिद्ध किया है कि जब वजन बढ़ाने की बात आती है तो घी खाने की सलाह जरूर दी जाती है. (प्रस्तुति- रौशनी सिंह)

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Supply hyperlink