Indias Foreign exchange Reserves Bounce Four Bn USD To USD 599 Bn – देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 4.03 अरब डॉलर का इजाफा, बढ़कर 598.89 अरब डॉलर पहुंचा

196

स्वर्ण भंडार का मूल्य 58.Four करोड़ डॉलर बढ़कर 44.939 अरब डॉलर हो गया. (प्रतीकात्मक)

मुंबई :

देश का विदेशी मुद्रा भंडार एक सितंबर को समाप्त सप्ताह में 4.039 अरब बढ़कर 598.897 अरब डॉलर हो गया. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पिछले सप्ताह देश का कुल भंडार तीन करोड़ डॉलर घटकर 594.858 अरब डॉलर रह गया था. अक्टूबर 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब अमेरिकी डॉलर के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. पिछले साल वैश्विक घटनाक्रम के कारण उत्पन्न दबावों के बीच केंद्रीय बैंक ने रुपये की विनिमय दर में गिरावट थामने के लिए इस पूंजी भंडार का उपयोग किया था जिससे विदेशी मुद्राभंडार प्रभावित हुआ. 

यह भी पढ़ें

Supply hyperlink