IPhone 15 Sequence Fashions IPhone 15 Professional And IPhone 15 Professional Max Get Indias NavIC GPS Assist Says Rajeev Chandrasekhar

111

इतिहास में पहली बार iPhone 15 गैलीलियो और ग्लॉसनास की जीपीएस सिस्टम के साथ-साथ NavIC जीपीएस (GPS) सिस्टम भी लैस है.

नई दिल्ली:

टेक कंपनी एप्पल (Apple) ने अपने नए आईफोन 15 (iPhone 15) मॉडल को इंडियाज नेविगेशन विद इंडियन कॉन्स्टेलेशन यानी नेवआईसी (NavIC) जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) से लैस किया है. केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने गुरुवार को यह जानकारी दी. जानकारी के मुताबिक, इसरो के सैटेलाइट से संचालित NavIC आईफोन 15 अन्य गैलीलियो और ग्लॉसनास जीपीएस सिस्टम के साथ उपलब्ध होगा.

यह भी पढ़ें

आपको बता दें कि एप्पल ने 12 सितंबर को Apple Occasion 2023 में (आईफोन 15प्रो)iPhone 15 Professional और आईफोन 15प्रो मैक्स (iPhone 15 Professional) मॉडल लॉन्च किए हैं. ये मॉडल बिक्री के लिए इसी महीने पेश किए जाएंगे.

iPhone 15 की लॉन्चिंग से देश दो बड़ी उपलब्धियां मिली: राजीव चंद्रशेखर

राजीव चंद्रशेखर ने कहा, “एप्पल द्वारा अपने लेटेस्ट आईफोन 15 की घोषणा से देश दो बड़ी उपलब्धियां मिली हैं. पहली तो यह है कि भारतीय ग्राहकों के लिए भी आईफोन उसी दिन से मिलेगा, जिस दिन से न्यूय़ॉर्क, तोक्यो और लंदन के ग्राहकों को मिलेगा.”

पहली बार आईफोन 15 में NavIC जीपीएस किया गया लैस

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इतिहास में पहली बार आईफोन 15 ने अपने फोन में गैलीलियो और ग्लॉसनास की जीपीएस सिस्टम के साथ-साथ NavIC जीपीएस (GPS) सिस्टम भी लैस की गई है. उन्होंने कहा, “तो पहली बार, आईफोन जैसे वैश्विक उत्पाद में ऐसी तकनीक शामिल होगी जिसे नेवआईसी द्वारा डिज़ाइन, वितरित और संचालित किया गया है.”

जानें NavIC  सिस्टम क्या है?

 नेविगेशन विद इंडियन कॉन्स्टेलेशन (NavIC) एक सैटेलाइट बेस्ड नेविगेशन टेक्नोलॉजी है. यह  एक भारतीय जीपीएस (GPS) सिस्टम है, जो कि अमेरिकी जीपीएस की तरह ही काम करती है. इसे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) और इंडियन रीजनल नेविगेशन सटेलाइट सिस्टम (IRNSS) ने मिलकर तैयार किया है. यह सैटेलाइट के माध्यम से  रियल- टाइम लोकेशन प्रोवाइड करता है. कई स्मार्टफोन कंपनियां अपने कुछ फोन में पहले से ही इस NavIC भारतीय GPS का इस्तेमाल कर रही हैं, जिनमें रियलमी, शाओमी और वनप्लस शामिल हैं. लेकिन आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल ने पहली बार अपने इस नए सीरीज के आईफोन के साथ NavIC का सपोर्ट दिया है. 

Supply hyperlink