King Cobra Was Hidden In The Wall Man Began Taking It Out Snake Attacked Then What Occurred See Viral Video

146

दीवार में छिपा था किंग कोबरा, निकालने लगा शख्स, तो फन फैलाकर कर दिया अटैक

सोशल मीडिया पर खतरनाक सांपों और किंग कोबरा के वीडियो की भरमार है, अक्सर किंग कोबरा के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. कभी कोबरा टॉयलेट सीट के अंदर छिपा बैठा होता है तो कभी कोई सांप शॉवर पर लटका मिलता है और कभी स्कूटी के अंदर छिपा बैठा मिलता है. ऐसे वीडियो देख लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. कई बार तो किंग कोबरा (King Cobra) के हमले के भी खतरनाक वीडियो देखने को मिल जाते हैं. अब ऐसा ही एक खतरनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक किंग कोबरा दीवार के अंदर छिपा हुआ दिखाया गया है. जब उसे बाहर निकाला जाने लगा तो देखिए फिर उसने क्या किया…

यह भी पढ़ें

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स दीवार के किनारे पर खुदाई कर रहा है. कुछ देर खोदने के बाद एक सांप दिखाई देता है, देखते ही शख्स उसकी पूंछ पकड़ लेता है और फिर थोड़ी और खुदाई करने के बाद वो सांप को बाहर निकालने में कामयाब हो जाता है. आप देख सकते हैं कि सांप काफी बड़ा है और कैसे हमला करने की फिराक में है. लेकिन, किसी तरह शख्स सांप को प्लास्टिक के डब्बे में बंद कर देता है.

देखें Video:

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर snake_naveen नाम के अकाउंट से 22 जुलाई को शेयर किया गया था. वीडियो को अबतक 1 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं और लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए. 

Featured Video Of The Day

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम से लापता सेना का जवान मिला

Supply hyperlink