Not In opposition to Dialogue As They Solely Can Lead To Options, EAM Jaishankar Tells NDTV On World Situation – वार्ता के ख़िलाफ़ नहीं, इसी से हल निकलते हैं : दुनिया के हालात पर NDTV से बोले विदेशमंत्री एस जयशंकर

305

विदेशमंत्री एस जयशंकर ने एनडीटीवी से की खास बातचीत

#DecodingG20WithNDTV: जी-20 को लेकर विदेशमंत्री डॉ. एस जयशंकर ने एनडीटीवी के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर और एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में दुनिया के हालात को लेकर कहा कि वार्ता के खिलाफ नहीं, इसी से हल निकलते हैं. दुनिया अब बहुध्रुवीय हो रही है. जिसके लिए ज्यादा कुशल कूटनीति (डिप्लोमेसी) की जरूरत है. ये कूटनीति ऐसे लोगों के लिए बिल्कुल नहीं है, जो धैर्य नहीं रख पाते. हमारी पड़ोस नीति अहम है कि पड़ोस भी सुरक्षित और समृद्ध रहे. 

यह भी पढ़ें

2023 की दुनिया काफी जटिल है

महामारी और चल रहे संघर्ष के चलते 2023 की दुनिया काफी जटिल है. ऐसे में कौन आगे बढ़कर बीच का रास्ता निकाल सकता है?  ईस्ट-वेस्ट और नॉर्थ साउथ के विभाजन को कौन पाट सकता है. ऐसे में भारत को सम्मान के साथ दुनिया को राह दिखा रहा है…

भारत को चीन प्लस वन के रूप में नहीं दिखाया जाना चाहिए- एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि जी 20 अपने जनादेश का पालन करेगा, जो वैश्विक वृद्धि और विकास है. यूएनएससी अपना काम करता रहेगा. आप कहीं और जाकर संयुक्त राष्ट्र को ठीक नहीं कर सकते. संयुक्त राष्ट्र के सदस्यों को यह महसूस करना होगा कि यह सुधारों का समय है. भारत को चीन प्लस वन के रूप में नहीं दिखाया जाना चाहिए”.

PM मोदी ने कही दुनिया के दिल की बात-एस जयशंकर

विदेश मंत्री ने कहा, “ये जंग का समय नहीं है… इस लाइन से पीएम मोदी ने दुनिया के दिल की बात कह दी है. हमें एक-दूसरे को सहयोग करते हुए आगे बढ़ना होगा.”

Supply hyperlink