PF Curiosity Fee EPFO Begins Crediting Curiosity To Provident Fund Accounts Earlier than Diwali 2023 Examine EPF Curiosity EPFO PF Cash

88

नई दिल्ली:

PF Curiosity Fee: दीवाली से पहले पीएफ खाताधारकों को बड़ा तोहफा मिला है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Staff’ Provident Fund Organisation) यानी ईपीएफओ (EFFO) ने प्रोविडेंड फंड अकाउंट में ब्याज जमा करना शुरू कर दिया है. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए  EPFO सब्सक्राइबर्स को पीएफ खाते में निवेश पर 8.15%  ब्याज दर मिलने वाला है.

यह भी पढ़ें

बता दें कि कुछ खाताधारकों के खातों में ब्याज का भुगतान पहले ही किया जा चुका है, लेकिन ईपीएफओ ने कहा कि सभी खाताधारकों के खातों में ब्याज की राशि जमा होने में समय लग सकता है. 

ईपीएफओ ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, “प्रक्रिया पाइपलाइन में है और जल्द ही पूरी की जा सकती है. जब भी ब्याज जमा किया जाएगा, उसका पूरा भुगतान किया जाएगा. ब्याज की कोई कटौती नहीं होगी. कृपया धैर्य बनाए रखें.”

केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा है कि 24 करोड़ से अधिक खातों में ब्याज पहले ही जमा किया जा चुका है. बता दें कि पीएफ ब्याज दर हर साल वित्त मंत्रालय के परामर्श से ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) द्वारा तय की जाती है. इस साल ईपीएफओ की ओर से जून में ईपीएफ पर ब्याज दर (EPF curiosity Fee 2022-23) बढ़ाने की घोषणा की गई थी.

बता दें कि जब एक बार ब्याज जमा हो जाएगा तो यह ईपीएफ खाते में दिखाई देगा. कोई भी व्यक्ति भविष्य निधि खाते का बैलेंस कई तरीकों जैसेटेक्स्ट मैसेज, मिस्ड कॉल, उमंग ऐप और ईपीएफओ वेबसाइट के जरिए  चेक कर सकता है.

 

Supply hyperlink