RSS Accuses Digivijay Singh Of Attributing False Feedback To Its Ex-chief Golwalkar – दिग्विजय के गोलवलकर संबंधी बयान पर संघ का पलटवार: कहा – बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया

246

दिग्विजन सिंह ने एक तस्वीर ट्वीट की थी, जिसमें गोलवलकर ‘गुरुजी’ के हवाले से विवादास्पद टिप्पणियां लिखी हैं. (फाइल)

नई दिल्‍ली :

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने शनिवार को दावा किया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रमुख एम एस गोलवलकर के कुछ बयानों से लगता है कि वह दलितों, पिछड़ों और मुस्लिमों को समान अधिकारों के खिलाफ थे. इस पर संघ की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई है और कहा कि सिंह बयानों को तोड़ मरोड़ के पेश कर रहे हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने सिंह पर आरोप लगाया कि ‘फोटोशॉप’ की गई एक तस्वीर के माध्यम से गोलवलकर को गलत तरह से ऐसे बयान देने के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है और इसका मकसद सामाजिक विद्वेष पैदा करना है. 

यह भी पढ़ें

Supply hyperlink