Share Market Open At present 22 December 2023 Newest Information Bse Sensex Nse Nifty – Inventory Market At present: शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी में उतार-चढ़ाव जारी

101

नई दिल्ली:

Inventory Market At present: भारतीय शेयर बाजार में आज सपाट नोट पर कारोबार की शुरुआत हुई. आज के कारोबार में दोनों बेंचामार्क इंडेक्स हरे निशान पर खुले. हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 180.55 अंक (0.25%) की बढ़त के साथ 71,045.65 के लेवल पर खुला. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 40.80 अंक(0.19%) बढ़कर खुला.

यह भी पढ़ें

हालाकिं, शुरुआती कारोबार में ही शेयर बाजार में बिलवाली हावी हो गई.

कल यानी गुरुवार को शुरुआती गिरावट के बाद तेजी लौटी और बीएसई सेंसेक्स में 359 अंक का उछाल आया. जिससे  बीएसई सेंसेक्स भारी उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 358.79 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 70,865.10 अंक पर बंद हुआ था. जबकि निफ्टी भी 104.90 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की तेजी के साथ 21,255.05 अंक पर बंद हुआ.

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,322.08 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.

 

Supply hyperlink