Video Of Indian Navy Elite Commandos Intercept Ship Foil Hijacking In Arabian Sea – Video: कैसे भारतीय नौसेना ने अरब सागर में हाईजैक जहाज को निकाला सुरक्षित?

125
नई दिल्ली:

भारतीय नौसेना के कमांडोज ने अरब सागर में हाईजैक हुए जहाज (Ship Hijeck In Arabian Sea) से 15 भारतीयों समेत सभी 21 क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. सोमालिया के तट से शुक्रवार शाम को हाईजैक मालवाहक जहाज ‘एमवी लीला नोरफोक’ पर सवार लोग बचाए गए. 84,000 टन वजनी जहाज से SOS कॉल के बाद नौसेना ने तुरंत एक युद्धपोत, समुद्री गश्ती विमान, हेलीकॉप्टर और प्रीडेटर एमक्यू9बी ड्रोन तैनात किए. कॉल के दौरान जहाज से सूचना दी गई कि हथियारों से लैस पांच से छह अज्ञात लोग वहां घुस आए हैं. सामने आया वीडियो उस पल का है, जब भारतीय नौसेना ने अरब सागर में हाईजैक जहाज को सुरक्षित निकाला, इसके लिए नौसेना के कमांडोज ने बचाव अभियान चलाया.

यह भी पढ़ें

ये भी पढ़ें-कमांडोज ने सभी 15 भारतीयों को छुड़ाया | US ने कैसे कसी थी समुद्री डाकुओं पर नकेल?

कमांडोज के डर से भागे समुद्री डाकू

भारतीय नौसेना के कमांडोज को तलाशी और  बचाव अभियान के लिए जहाज पर भेजा गया था. पूरे जहाज की तलाशी लेने के बाद कमांडोज के पुष्टि की कि अपहरणकर्ता वहां नहीं हैं. नौसेना ने एक बयान में कहा, “समुद्री डाकुओं के हाईजैक की कोशिश को  संभवतः कमांडोज की त्वरित प्रतिक्रिया और चेतावनी के बाद छोड़ दिया होगा. नौसेना ने एक्स पर समुद्र के बीच जहाज पर हुए हाई-वोल्टेज ड्रामे का एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में कमांडो जहाज पर चढ़ते और ऑपरेशन को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे हैं.

जहाज के रेस्क्यू के लिए दुबई स्थित लीला ग्लोबल के चीफ एग्जीक्यूटिव स्टीव कुंजर ने भारतीय नौसेना को धन्यवाद दिया. उन्होंने एक बयान में कहा, “हम अपने चालक दल के प्रोफेसनलिज्म को भी धन्यवाद देना चाहते हैं, जिन्होंने ऐसे हालातों में भी सुरक्षित और जिम्मेदारीपूर्ण प्रतिक्रिया दी.”

हूती विद्रोहियों के हमलों के बीच जहाज हाईजैक की कोशिश

जहाज हाईजैक की ये कोशिश इजरायल-हमास युद्ध के बीच लाल सागर में व्यापारिक जहाजों पर हूती विद्रोहियों के हमले तेज करने पर बढ़ती चिंताओं के बीच हुई. नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने ऐसी समुद्री घटनाओं से सख्ती से निपटने के निर्देश जारी किए.  21 क्रू मेंबर्स के साथ लाइबेरिया के झंडे वाला जहाज एमवी केम प्लूटो भी 23 दिसंबर को भारत के पश्चिमी तट पर एक ड्रोन हमले का लक्ष्य था. उसी दिन भारत की तरफ जा रहा एक अन्य वाणिज्यिक तेल टैंकर दक्षिणी लाल सागर में एक संदिग्ध ड्रोन हमले का शिकार हो गया. जहाज पर 25 भारतीय क्रू मेंबर्स की टीम मौजूद  थी. वहीं अन्य घटना में माल्टा-ध्वज वाले जहाज एमवी रुएन का 14 दिसंबर को समुद्री डाकुओं द्वारा अपहरण कर लिया गया था.

ये भी पढ़ें-बांग्लादेश में चुनाव से पहले क्‍यों हो रही हिंसा… विपक्ष कर रहा ये मांग | ट्रेन में लगाई आग

Supply hyperlink