टमाटर और एवोकाडो को लेकर किया गया पोस्ट हो रहा वायरल
खास बातें
- Just lately, avocado has proved to be inexpensive than tomato
- That is after the continued worth hike of tomatoes in India
- The tweet concerning the comparability went viral
Tomato vs Avocado: भारत में टमाटर की कीमतों में लगी आग अब सोशल मीडिया तक पहुंच गई है और टमाटर को लेकर लोग तरह-तरह के ट्वीट पोस्ट कर रहे हैं. हाल ही में एक ऐसा ही ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें नेटीजंस एवोकाडो की तुलना टमाटर से कर रहे हैं और कह रहे हैं कि टमाटर तो एवोकाडो से भी महंगा हो गया है. बता दें कि कई राज्यों में तो टमाटर ने तिहरा शतक मार दिया है और ₹300 से ज्यादा की कीमत का बिक रहा है, जबकि एवोकाडो का एक पीस जो लगभग 150 से 200 ग्राम का होता है उसकी कीमत 60 से ₹100 के बीच बताई जा रही है. तो चलिए आपको बताते हैं कि सोशल मीडिया पर एवोकाडो और टमाटर की तुलना किस तरह से की जा रही है.
टमाटर और एवोकाडो के बीच छिड़ी जंग
ट्विटर पर subiii नाम से बने पेज पर ई-कॉमर्स वेबसाइट की 2 तस्वीरें शेयर की गई है, जिसमें 1 में एवोकाडो नजर आ रहा है और दूसरे में टमाटर नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट के अनुसार एक एवोकाडो जिसका वजन लगभग 140 से 200 ग्राम है उसकी कीमत ₹59 है और इसके अलावा 500 ग्राम टमाटर की कीमत ₹111 है. इस फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा गया है कि अर्थव्यवस्था में एवोकाडो टोस्ट बनाने का समय है, नाश्ते के लिए यह डोसा और टमाटर की चटनी से सस्ता है.
यह भी पढ़ें
it is only a time within the financial system when making avocado toast for breakfast is cheaper than dosa and tomato chutney pic.twitter.com/DgtuRj7OSv
— subiii (@_subiii_) August 3, 2023
टमाटर के बचाव में उतरे लोग
सोशल मीडिया पर टमाटर और एवोकाडो की तुलना वाला यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और 19000 से ज्यादा बार इस पोस्ट को देखा जा चुका है. वहीं सैकड़ों लोग इस पर कमेंट भी कर चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट किया कि मुझे वास्तव में ईर्ष्या हो रही है कि आपको ₹50 में एवोकाडो मिलता है, मैंने तो आज तक का यह सबसे सस्ता एवोकाडो देखा है.
I am truly jealous that you simply get an avocado for round 50 bucks. Most cost-effective I’ve seen until date.
— кvв (Parody) (@kvgraphy1) August 3, 2023
एक यूजर ने लिखा कि भाई टमाटर का काम तो टमाटर ही करेगा एवोकाडो नहीं. एक अन्य ने लिखा कि जब मैं आज एवोकाडो का ऑर्डर दे रहा था और टमाटर की कीमत पर नजर डाली तो बिल्कुल यही सोच रहा था.
was pondering precisely the identical factor when i ordered avocado at this time and glanced at tomato’s worth.. ????
— stochastic brofessor (@_deep_yearning) August 3, 2023
तो एक यूजर ने इसकी आलोचना करते हुए लिखा कि नहीं, ऐसा नहीं है अगर तुम इस तरह की बकवास करोगे तो तुम्हारी मैथ के टीचर आत्महत्या कर लेंगे.
No it isn’t. Your math instructor will commit suicide for those who put out nonsense like this.
— The Highway to Serfdom (@quark_time) August 4, 2023
बता दें कि इस समय टमाटर ने हर घर का बजट बिगाड़ रखा है किसी राज्य में यह 200 से 250 रुपए किलो मिल रहे हैं तो कई जगह इसकी कीमत ₹300 किलो तक पहुंच गई है.
do not forget that one time we tried to get an avocado and it was 500 rupees
— annu (@sambarhater) August 3, 2023
आपको क्या लगता है. आप सब्जी में टमाटर डालेंगे या इससे बेहतर एवोकाडो लेकर खाएंगे… हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.