Watch Terrifying Expertise Outdated Video Of Stairway To Heaven Goes Viral Once more

116

सीढ़ियां चढ़ते शख्स की तस्वीर.

दरियाओं को लांघते हुए ऊंचाइयों की सैर करने का शौक है तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो यकीनन आपके लिए ही है. एक ऐसा वीडियो जिसे देखकर आंखों को यकीन नहीं होगा, लेकिन ऐसी जगह इस धरती पर सचमुच है. जो दावा करती है कि वो आपको जीते जी ‘जन्नत’ की सैर करा सकती है. बस आप में हौसला होना चाहिए उन बुलंदियों तक पहुंचने का, जहां खड़े होकर आप ‘जन्नत’ के नजारे का लुत्फ उठा सके. जन्नत की सैर कराने वाली ऐसी ही सीढ़ियों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वैसे तो वीडियो पुराना है, लेकिन एक बार फिर तेजी से वायरल हो रहा है और उसी रोमांच के साथ पसंद भी किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें

यहां देखें वीडियो

कहां हैं जन्नत की सीढ़ी

‘जन्नत’ या स्वर्ग की सीढ़ी के नाम से मशहूर ये सीढ़ियां मौजूद हैं ऑस्ट्रिया के Gosaukamm Vary में जो, Salzkammergut resort space में आता है. नेशनल जियोग्रॉफिक के मुताबिक, ये सीढ़ियां लोहे और दूसरे मेटल्स और केबल से मिलकर बनाई गई हैं, जो 43 मीटर ऊंची हैं. जमीन से इन सीढ़ियों की ऊंचाई 700 मीटर है. ये वीडियो ट्विटर पर Massimo नाम के हैंडल पर देखा जा सकता है, जो असल में पहले साल 2020 में भी वायरल हो चुका है.

ऐसा है एक्सपीरियंस

नेशनल जियोग्रॉफिक के फोटोग्राफर Quin Schrock का कहना है कि, ये एक लाइफटाइम एक्सपीरियंस है. कुछ क्लाइंबर्स का कहना है कि, ये आसान सफर नहीं है. इस संबंध में एक ट्रैवलर Jess Dales ने वेबसाइट से कहा कि, सीढ़ी की जगह वो रॉक्स पर ज्यादा भरोसा करेंगे और वहीं से चढ़ाई करेंगे. इस जगह तक पहुंचने के लिए कुछ और भी जरिए हैं. केबल कार के जरिए भी इस खूबसूरत जगह तक आसानी से पहुंचा जा सकता है.

ये भी देखें- सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी की शादी में “वी गेम”

Featured Video Of The Day

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : नोएडा में 5 पर केस दर्ज, 1200 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप

Supply hyperlink